गर्मियों में स्कार्फ लगाने के 5 फायदे

गर्मियों का मौसम आते ही हमारी त्वचा झुलसे लगती है, जिससे चहरे की रंगत कम होने लगती है|. ऐसे में अपने शरीर को धूप से बचाने के लिए हम बहुत से सामान इस्तमाल करते हैं जैसे- समर कोट, स्टॉल, ग्लव्स, स्कार्फआदि| धूप और गर्मी से बचने के लिए सबसे अधिक स्कार्फका इस्तमाल किया जाता है, जिससे हमारा चेहरा कवर हो जाए तो आइये जानते है स्काफ़ लगाने के फायदे-

1. स्कार्फलगाने से चहरे पर धुप की पेराबेग्नी किरणे सीधे मुह पर नही पडती तो ये हमरे चेहरे को इन किरणों से रक्षा करता है|

2. स्कार्फका उपयोग करने से चहरे पर कील मुँहासे होने का खतरा कम रहता है औरचहरे पर दाने भी नही निकलते है .

3. स्कार्फलगाने से हमारी त्वचा काली नही पडती है और उसकी सुन्दरता बनी रहेती है|

4. स्कार्फचहरे पर होने वालीएलर्जी से बचाने में भी उपयोगी है|

5. स्कार्फलगाने से त्वचा रुखी और खुदरी नही पडती है, उसकी सुंदरता बनी रहती है|
Share this article