गुड्स और सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) आज आधी रात से लागू हो जायेगा। 1 जुलाई से पूरा देश बिल्कुल अलग सा जान पड़ेगा। आजादी के बाद सबसे बड़ा कर सुधार माने जाने वाले जीएसटी का सबसे बड़ा असर सबकी जेब पर पड़ेगा। यह उत्पादों एवं सेवाओं पर अभी लगने वाले बड़ी संख्या में केंद्र और राज्यों के करों, जिनमें वैल्यु ऐडेड टैक्स (वैट) और केंद्रीय बिक्री कर भी शामिल हैं, की जगह लेगा। अनुमान तो ये भी लग रहे हैं कि इस टैक्स रिफॉर्म से देश की जीडीपी में 1.5 से 2 प्रतिशत तक की उछाल आएगी। अभी सर्विस टैक्स से मुक्त चिकित्सा एवं शिक्षा जैसी सेवाओं को जीएसटी के दायरे से भी बाहर ही रखा गया है। इसी तरह खाद्यान्न, सब्जियां, दूध जैसी वस्तुओं पर भी जीएसटी नहीं लगेगा।