• Home
  • Beauty
  • कॉफ़ी का यह फेसपैक गर्मियों में आपकी त्वचा को देगा खूबसूरत निखार

कॉफ़ी का यह फेसपैक गर्मियों में आपकी त्वचा को देगा खूबसूरत निखार

By: Ankur Wed, 29 Apr 2020 5:38:52

कॉफ़ी का यह फेसपैक गर्मियों में आपकी त्वचा को देगा खूबसूरत निखार

गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी हैं और चहरे से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं। गर्मियों के इस मौसम में त्वचा का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। ऐसे में चहरे पर कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कॉफ़ी की मदद से बने फेसपैक से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जो आपकी त्वचा को खूबसूरत निखार देगा। तो आइये जानते हैं कॉफ़ी से बने इस फेसपैक के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 चम्मच कॉफी पाउडर
- 1 टीस्पून टमाटर का रस
- 1 टीस्पून शहद
- 1 चम्मच दही
- 1 टीस्पून नींबू का रस

beauty tips,beauty tips in hindi,coffee face pack,homemade face pack,skin care tips

स्क्रबिंग का तरीका

सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच कॉफी पाउडर लें, उसमें टमाटर या नींबू का रस लें, उसमें 1 टीस्पून दही और शहद लें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और साइड में रख लें। पैक लगाने से पहले चेहरे की स्क्रबिंग बहुत जरुरी है। चेहरा स्क्रब करने के लिए आधा टमाटर लें, उस पर चीनी डालकर चेहरे की स्क्रबिंग करें। 2 से 3 मिनट तक स्क्रब करें उसके बाद हल्के गुनगुने पानी के साथ अपना फेस वॉश कर लें। चेहरा स्क्रब करने से पहले चेहरे पर बादाम का तेल या फिर कोई भी सीरम लगा लें। इससे चेहरे की स्क्रबिंग अच्छे से होगी।

फेस पैक

फेस स्क्रब करने के बाद तैयार फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें। फेस पैक जब अच्छे से सूख जाए तो टमाटर या फिर नींबू के छिलके से इसे स्क्रब करने के बाद चेहरे पर से उतारें। नार्मल पानी के साथ चेहरा वॉश करें और बादाम के तेल या फिर मॉइस्चराइजर के साथ चेहरे की मसाज करें। इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार जरुर करें।

About Us | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright ©2024 lifeberrys.com