- Home›
- Entertainment›
- ए.आर. रहमान वर्ल्ड साउंडट्रैक अवार्ड के लिए नामित
ए.आर. रहमान वर्ल्ड साउंडट्रैक अवार्ड के लिए नामित
By: Priyanka Maheshwari Fri, 07 July 2017 5:56:47
ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान फिल्म 'Viceroy's House' में बेहतरीन संगीत देने के लिए वर्ल्ड साउंड ट्रैक अवार्ड के लिए नामित किए गए हैं। यह लोगों की पसंद के आधार पर दिया जाने वाला पब्लिक च्वाइस अवार्ड है।
रहमान ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "'वॉइसराय'ज हाउस' की खातिर वर्ल्ड साउंडट्रैक पब्लिक च्वाइस अवार्ड के लिए नामित होने पर बेहद खुश हूं।" दुनियाभर के प्रशंसक पिछले 12 महीनों के अपने पंसदीदा साउंडट्रैक को निजी तौर पर वोट दे सकते हैं। सबेस ज्यादा वोट पाने वाले साउंडट्रैक को 2017 का वर्ल्ड साउंड ट्रैक अवार्ड मिलेगा। गुरिंदर चड्ढा निर्देशित 'वॉइसराय'ज हाउस' में हुमा कुरैशी, हग बोनेविले, गिलियन एंडरसन और दिवंगत ओम पुरी जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म भारत में 'पार्टीशन : 1947' के नाम से 18 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।